राष्ट्र स्तरीय गांधीवादी संस्थाओं के सम्मेलन का आगाज
अजमेर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अजमेर मे लोकार्पित गांधी स्मृति उद्यान पर आज दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय गांधीवादी संस्थाओं के सम्मेलन का आगाज हो गया। सम्मेलन का शुभारंभ ' क्रांति गीत ' के साथ हुआ।
राज्य में शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा आयोजित यह पहला राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन है जिसमें देश की गांधीवादी संस्थाओं के प्रतिनिधि गांधी दर्शन पर चिंतन मनन के साथ साथ उसका प्रचार प्रसार करेंगे। उद्घाटन सत्र में विभाग के निदेशक मनीष शर्मा, दैनिक नवज्योति के संपादक दीनबंधु चौधरी, स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम गहरवार के अलावा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती तथा गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, जिला कलेक्टर अंशदीप व गांधी विचारों को समर्पित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित है। आज के सत्र में कुमार शुभ मूर्ति एवं चंदनपाल का वक्तव्य होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत की पहल पर शांति एवं अहिंसा विभाग इसका आयोजन कर रहा है।