NDA विधायक दल के नेता चुने गए नायडू ने गवर्नर से मिल सरकार बनाने का...

NDA विधायक दल के नेता चुने गए नायडू ने गवर्नर से मिल सरकार बनाने का...

अमरावती। एनडीए की बैठक में विधायक दल के नेता चुने गए तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया चंद्र बाबू नायडू ने गवर्नर से मुलाकात करने के दौरान आंध्र प्रदेश में अपनी सरकार बनाने का दावा पेश किया है जानकारी मिल रही है कि राज्यपाल मंगलवार की शाम तक अब नायडू को सरकार बनाने का निमंत्रण दे सकते हैं।

मंगलवार को आंध्र प्रदेश में नई सरकार बनाने के लिए एनडीए गठबंधन में शामिल तेलुगू देशम पार्टी, जनसेना एवं भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की विजयवाड़ा में बुलाई गई। बैठक के दौरान तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को सर्वसम्मति से राज्य विधानसभा में एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है।

एनडीए की बैठक में नेता चुने जाने के बाद चंद्रबाबू नायडू सीधे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मुलाकात करने के बाद उन्होंने राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। जानकारी मिल रही है कि आंध्र प्रदेश के गवर्नर मंगलवार की शाम तक चंद्रबाबू नायडू को राज्य में नई सरकार बनाने का निमंत्रण दे सकते हैं।

मिल रही खबरों के मुताबिक एनडीए विधायक दल के नेता चुने गए चंद्रबाबू नायडू अब 12 जून को विजयवाड़ा में केसरपल्ली आईटी पार्क में बुधवार की सवेरे तकरीबन 11:27 पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

Next Story
epmty
epmty
Top