स्वामी दयानंद सरस्वती को नमन किया नायडू ने

स्वामी दयानंद सरस्वती को नमन किया नायडू ने

नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती को भावपूर्ण नमन करते हुए कहा है कि वह महान समाज सुधारक और चिंतक थे ।

वेंकैया नायडू ने स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर सोमवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि वह महिला सशक्तिकरण के पक्षधर थे और आजीवन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष करते रहे. राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा.

उपराष्ट्रपति ने कहा, " हमारी वैदिक अध्यात्मिक परंपरा के नवजागरण के प्रणेता, आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जन्म जयंती पर, उनके दर्शन और शिक्षाओं को सादर नमन करता हूं। उन्होंने जातिवाद, रूढ़िवाद जैसी कुरीतियों को दूर करने तथा नारियों के सामाजिक सशक्तिकरण के लिए समाज का मार्गदर्शन किया।"

Next Story
epmty
epmty
Top