‘अमृत काल में सहभागिता’ कार्यक्रम से जुड़े मुजफ्फरनगर के उद्यमी

‘अमृत काल में सहभागिता’ कार्यक्रम से जुड़े मुजफ्फरनगर के उद्यमी

मुजफ्फरनगर। बाबा साहब ने सामाजिक न्याय को संविधान के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया है, जिससे समाज के सभी वर्गों को अवसर की समानता प्राप्त हो ये बातें गुरुवार को समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने कासमपुर खोला में स्थित भगवंत इन्टीटयूट (बिजनौर हाईवे) में ‘अमृत काल में सहभागिता’ कार्यक्रम में ये बात कही। अरुण उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण, कैबेनेट मंत्री विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग अनिल कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल द्वारा द्वीप प्रजव्लित कर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को उद्यमिता के प्रति जागरूक करना और वित्तीय सहायता कैसे प्राप्त की जाए, इसकी जानकारी प्रदान करना है।

उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को उद्यमिता से जोड़ते हुए रोजगारपरक बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में ‘अमृत काल में सहभागिता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असीम अरुण ने कहा कि विकास की राह में कोई पीछे न छूटे। उन्होने कहा कि उ0प्र0 सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। सरकार ने समाज के हर वर्ग को उद्यमिता से जोड़ते हुए रोजगारपरक बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू किया है। ताकि समाज में आर्थिक विषमता न रहे। हम सब एक दूसरे की मदद कर आगे बढ़ने में योगदान दें। सरकार के समर्थन से आर्थिक सहायता बैंकों द्वारा मिलती है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है, कैसे योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा, उ0प्र0 सरकार सभी क्षेत्रों में जा कर योजनाओं से संबंधित प्रस्तुतिकरण करती है, जिससे सभी को पता चल जाता है कि उनके लिए कौन कौन सी योजनाएं चल रहीं हैं और उनका लाभ कैसे लेना है। जबकि पिछली सारकारों में योजनाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहती थीं। मा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच रहा है। उन्होने आम-जन रोजगारपरक योजनाओं की दी जानकारी।

समाज कल्याण विभाग मुख्यालय से आये अधिकारियों ने कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी जिले के युवाओं को प्रदान की. इस मौके पर बैंक, जिला उद्द्योग केंद्र, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने नागरिकों को रोजगार व उद्यमिता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में ऐसे सफल उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया जिन्होने सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर खुद को स्वावलंबी बनाते हुए दूसरों को भी रोजगार प्रदान किया है। इस मौके पर नागरिकों को उनके पसंद के रोजगार कार्यक्रम में पंजीकरण कर उद्यम संचालित करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने की जानकारी बैंकों द्वारा प्रदान की गई. इस मौके पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों प्रमाणपत्र भी वितरित किया गया। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत लाभर्थियो को स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत लार्भिथियो को स्वीकृत पत्र, छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो को स्वीकृत पत्र, जिला पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो को स्वीकृत पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत लाभार्थियो को सांकेतिक चाबी सौपी गई, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को 10 लाख का चैक वितरित किया गया, प्रधानमंत्री रोेजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थी को पी0एन0बी0 बैक द्वारा 10 लाख धनराशि का चैक, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो को टूल किट वितरण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो को ट्रेड दर्जी मशीन वितरण, लखपति दीदीयो को सम्मान पत्र, बी0सी0 सखी योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को किट, स्वामी विवेकानन्द स्मार्ट टैबलेट येजना के अन्तर्गत लाभार्थियो को स्मार्ट टैबलेट तथा लाभार्थियो को लैपटाप वितरण किया, स्वयं सहायता समूहो मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।

इससे पूर्व समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण, कैबेनेट मंत्री विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग अनिल कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने विभागो द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मंत्रीगणो को आश्वसत किया कि हम भविष्य में आपके इस रीजन को सार्थक करने का पूरा प्रयास करेगे। अन्त में जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सुधीर सैनी, जिला अध्यक्ष बीजेपी, संदीप मलिक जिला अध्यक्ष रालौद, अजय सागर, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा बीजेपी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top