मुसलमानों ने जलाया बांग्लादेश सरकार का पुतला- हिंदुओं के लिए की यह...
आगरा। पड़ोसी बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा और अत्याचार की घटनाओं के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने भारी नारेबाजी के बीच बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया और हिंदुओं को सुरक्षा दिए जाने की डिमांड उठाते हुए कहा कि हिंदुओं के पूजा घर और मकान बनाकर हिंदुओं को आश्रय दिया जाए।
मंगलवार को आगरा में मुस्लिम समाज के लोगों ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक कुरैशी के नेतृत्व में बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा और अत्याचार की घटनाओं के विरोध में बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया।
इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे मुसलमानों ने डिमांड उठाई कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को सुरक्षा देते हुए उनके पूजा घर सुरक्षित रखे जाएं और मकान बनाकर आश्रय दिया जाए
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और मंदिरों को निशाना बनाए जाने के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग लोहा मंडी तिराहे पर इकट्ठा हुए थे। इस दौरान डिमांड उठाई गई कि जिन हिंदुओं की हत्या हुई है उनके परिवारों को सरकार की ओर से स्थाई नौकरी देते हुए क्षतिग्रस्त एवं नष्ट किए गए मंदिरों को दोबारा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर हालात नहीं सुधारते हैं तो भारत सरकार को बांग्लादेश पर दबाव बनाना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी बड़ी संख्या में मौजूदरही।