मुस्लिम स्टूडेंट ने संभाली हिंदू मंदिरों की हिफाजत की कमान
ढाका। आरक्षण के विरोध के नाम पर बांग्लादेश की सड़कों पर हो रहे हिंसा के नंगे नाच के बीच हिंदू मंदिरों एवं घरों को निशाना बनाए जाने के बाद कुछ मुस्लिम छात्रों ने आगे आते हुए कट्टरपंथियों के हमले से मंदिरों को सुरक्षित रखने की मुहिम शुरू की है। बारी-बारी से स्टूडेंट टोली बनाकर अब हिंदू मंदिरों की रक्षा कर रहे हैं।
मंगलवार को भी बांग्लादेश में जारी हिंसा के तांडव के बीच कुछ मुस्लिम स्टूडेंट ने एक अनोखी मुहिम शुरू करते हुए हिंदू मंदिरों की हिफाजत आरंभ की है।
कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुके हिंदू मंदिरों को उनके हमले से बचाने के लिए स्टूडेंट टोली बनाकर बारी-बारी से मंदिरों की सुरक्षा कर रहे हैं ताकि कट्टरपंथी मुस्लिम प्रदर्शनकारी हिंदुओं के मंदिरों को निशाना नहीं बना सके।
उल्लेखनीय है कि नरसिंगदी जनपद के कांदीपारा गांव में कट्टरपंथियों द्वारा काली मंदिर पर हमला किया जा चुका है, रात के तकरीबन 3:00 बजे ढाका के ढाकेश्वरी हिंदू मंदिर की पहरेदारी करते हुए छात्रों के विजुअल्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसा की घटनाओं को निरंतर अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर जा चुकी है और सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके बावजूद भी उपद्रवी लगातार सड़कों पर हिंसा का नंगा नाच करने में जुटे हुए हैं।