नगर सरकार के दावेदारों को करना होगा इंतजार-आगे बढ़ेंगे नगर निकाय चुनाव!
मुजफ्फरनगर। नगर की सरकार में शामिल होने को लालायित दावेदारों को नगर निकाय चुनाव के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव आगे बढ़ने के आसार लग रहे हैं, वह इसलिए कि अभी तक नगर निकाय चुनाव का मामला अदालत में अटका हुआ है। इस बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं अन्य बोर्डाे के एग्जाम भी सिर के ऊपर आकर खड़े हो गए हैं।
रविवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय के चुनाव आगे बढ़ने के आसार उत्पन्न हो रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि प्रदेश सरकार की ओर से नगर निकाय के इलेक्शन अब अप्रैल या मई माह में कराए जा सकते हैं। क्योंकि प्रयागराज हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के समक्ष पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं की सुनवाई की तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। अदालत की ओर से आने वाले फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है कि नगर विकास विभाग समय सीमा बढ़ाने की मांग कर सकता है। दूसरी तरफ यदि देखा जाए तो फरवरी और मार्च में माध्यमिक शिक्षा परिषद के साथ-साथ अन्य माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाएं भी होने जा रही है। चुनाव संपन्न कराने में सरकार का तकरीबन 1 महीने का समय निकल जाएगा। ऐसे हालातों के बीच परीक्षा की तैयारी में लगे बच्चों को समुचित तैयारी का मौका नहीं मिल सकेगा। उधर वर्ष 2023 के फरवरी महीने में स्नातक विधान परिषद के चुनाव की अधिसूचना भी जनवरी के तीसरे हफ्ते में जारी की जा सकती है। ऐसे हालातों में स्नातक विधान परिषद चुनाव संपन्न होने के बाद फरवरी माह के चौथे सप्ताह में माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसी परिस्थितियों के बीच शायद प्रदेश सरकार नगर निकाय चुनाव कराने का जोखिम नही उठा सके।