मुहर्रम की छुट्टी कैंसिल- अब शनिवार को खुलेंगे स्कूल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पहले से निर्धारित 29 जुलाई को मोहर्रम की छुट्टी अब कैंसिल कर दी गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के मौके पर राजधानी नई दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की ओर से प्रदेश के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लिखे गए के लेटर में 29 जुलाई को पहले से निर्धारित मोहर्रम की छुट्टी कैंसिल करने की जानकारी दी गई है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने बताया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ की वजह से मोहर्रम की छुट्टी को कैंसिल किया गया है। वर्षगांठ के मौके पर राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल जुड़ेंगे। साथ ही सभी स्कूलों के टीचर एवं स्टूडेंट को भी वर्चुअल कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।