MSME एवं बैंक ऑफिसरो ने उद्यमियों को दी योजनाओं की जानकारी

MSME एवं बैंक ऑफिसरो ने उद्यमियों को दी योजनाओं की जानकारी

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में औद्योगिक वातावरण तैयार करने के लिए एमएसएमई उद्यमियों के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी एमएसएमई एवं बैंक ऑफिसर द्वारा दी गई।

रविवार को फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स इंडस्ट्रीज के फेडरेशन भवन पर एम.एस.एम.ई. व बैंक अधिकारियों के साथ एक साधारण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एम.एस.एम.ई. के असिस्टेन्ट डायरेक्टर सुशील यादव, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र जैस्मिन फौजदार पंजाब नेशनल बैंक के एल०डी०एम० सुरेन्द्र सिंह, यूनियन बैंक के ब्रांच मैनेजर संजय कुमार, एच०डी०एफ०सी० के एरिया हैड अनुज गुप्ता, एच०डी०एफ०सी० के ब्रांच मैनेजर मोहित गोयल व ब्रांच मैनेजर वाणी कक्कड, यू०पी० कोन, भारत सरकार के पियूष संगल उपस्थित रहे। इन सभी का अध्यक्ष अंकित संगल द्वारा बुकें देकर स्वागत किया गया।


बैठक में पियूष संगल द्वारा एमएसएमई की पोलिसियों के बारे में उद्यमियों को बताया कि यदि कोई उद्यमी कोई प्रोजेक्ट लगाता है और वह चालू है तो अगले 4 वर्षों में एमएसएमई द्वारा उसे कैपिटल सब्सिडी 20 प्रतिशत दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि माइक्रो कम्पनीज को 50 प्रतिशत ब्याज दर पर छूट मिलेगी। नये प्रोजेक्ट पर स्टाम्प शुल्क पर 75 प्रतिशत छूट मिलेगी यदि महिला अथवा एससी/एसटी की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक होगी तब स्टाम्प शुल्क पर 100 प्रतिशत छूट मिलेगी।बैठक के दौरान उद्यमियों को मार्केटिंग व तकनीकी क्षमता को बढाने हेतु भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

एमएसएमई के असिस्टेन्ट डायरेक्टर सुशील यादव द्वारा कमजोर चल रहे उद्योग को एमएसएमई की उस कार्य योजना के बारे में बताया जिसके द्वारा उद्यमी अपनी कार्यक्षमता बढा सकते है। जो इकाईयों घाटे में चल रही है वे फेडरेशन के माध्यम से एमएसएमई से लाभ ले सकती है। कोई 3-4 इण्डस्ट्री क्लस्टर बनाकर एमएसएमई के विशेषज्ञों द्वारा विजिट कराकर उनकी कोस्ट का प्रोडक्शन कैसे घटा सकती है विस्तार से समझाया। उनकी सर्विस का 90 प्रतिशत शुल्क सरकार द्वारा वहन किया जायेगा और 10 प्रतिशत इण्डस्ट्री देगी।


बैठक के दौरान बैंक के अधिकारियों ने अपनी ब्याज दर, स्कीम, प्रोसेसिंग फीस व बिना सिक्योरिटी के ऋण में छूट के बारे में विस्तार से समझाया। बैठक का संचालन सचिव अभिनव स्वरूप ने किया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।बैठक में मुख्य रूप से नरेन्द्र गोयल, श्रेय जैन, अंकुर गर्ग, पंकज जैन, विवेक गोयल, के०एल० अग्रवाल, सत्यप्रकाश रेशू, शारिक सुल्तान, अमित गर्ग, प्रसुन्न अग्रवाल, अरविन्द गुप्ता, अश्वनी मित्तल, सोमप्रकाश कुच्छल, राधेश्याम शर्मा, राजीव वाधवा, सुहैल सैफी, देवेन्द्र तायल, दीपक मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, दीपक सिंघल आदि उद्यमियों के साथ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top