एक देश - एक चुनाव को लेकर मोदी सरकार ने बनाई कमेटी - रामनाथ होंगे..

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने एक देश - एक चुनाव को लेकर के कमेटी गठन करने का फैसला लिया है। इसका अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति को बनाया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।
गौरतलब है कि कल केंद्र सरकार द्वारा 18 से 22 सितंबर तक के लिए बुलाए गए संसद के विशेष सत्र के बाद से ही चर्चा होने लगी थी कि अचानक बुलाए गए इस विशेष सत्र में मोदी सरकार क्या बड़ा धमाका करने वाली है। यह सवाल सभी राजनीतिक हलकों में अभी तैर ही रहे थे कि आज केंद्र सरकार ने एक देश - एक चुनाव को लेकर इस दिशा में संभावनाओं को तलाश करने के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है। केंद्र सरकार ने इस कमेटी का अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया है। अभी कमेटी के मेंबरों के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। सूत्रों का कहना है कि रामनाथ कोविंद चूंकि कानून के जानकार हैं इसलिए उन्हें इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। केंद्र सरकार के फैसले के बाद कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।