राशन कार्ड धारको पर मेहरबान हुई मोदी सरकार- इतने दिन मुफ्त मिलेगा राशन
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट द्वारा लिए गए अहम फैसलों के अंतर्गत गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना को विस्तार देते हुए वर्ष 2023 के दिसंबर माह तक बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते राशन कार्ड धारकों को प्राप्त हो रहा मुफ्त राशन अगले साल भी बगैर किसी रोक-टोक के मिलता रहेगा।
दरअसल केंद्र सरकार की कैबिनेट की शुक्रवार की देर रात तक हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं जिसमें नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना भी शामिल है। कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वकांक्षी योजना को 1 साल का विस्तार देते हुए अब वर्ष 2023 के दिसंबर माह तक बढ़ा दिया है। यानी देश के तकरीबन 81 करोड़ 35 लाख राशन कार्ड धारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत राशन मिलता रहेगा। हालांकि केंद्र सरकार का इस योजना को विस्तार देने पर तकरीबन दो लाख करोड़ रुपए का खर्च आएगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत गरीबों को दिया जाने वाला अनाज अगले 1 साल यानी दिसंबर 2023 तक मुफ्त मिलता रहेगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 के मार्च महीने से लागू की गई इस योजना को अभी तक 7 चरणों के अंतर्गत विस्तार देते हुए आगे बढ़ाया जा चुका है। इससे पहले सितंबर महीने में इस योजना को 3 महीने का विस्तार दिया गया था।