MLA ने विधानसभा में ही मारी गुटखे की पीक की पिचकारी- विधानसभा.....

लखनऊ। गुटखा खाने के बाद विधानसभा पहुंचे विधायक ने मुंह में भरी पीक की विधानसभा में पिचकारी मार दी। विधायक को गुटखा खाकर थूकते नाराज हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि अगर वह खुद आकर अपनी गलती मान ले तो ठीक रहेगा, आगे से ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के नौवे दिन समाजवादी पार्टी के विधायक बृजेश कठेरिया ने सदन में सवाल उठाते हुए पूछा कि ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय बढ़ाया जाएगा अथवा नहीं?
इसके जवाब में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह ग्राम विकास से संबंधित मामला है, पंचायत राज विभाग से नहीं। इसकी सूचना जुटाई जा रही है।
यह सवाल सुनते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को रोकते हुए कहा कि सदस्य सवाल सरकार से पूछते हैं, अगर आपके विभाग से संबंधित सवाल नहीं था तो इसे संबंधित विभाग को भेजना चाहिए था। अधूरी जानकारी नहीं देनी चाहिए, सही जवाब आना चाहिए।
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान एक विधायक ने जब गुटखा खाकर विधानसभा के भीतर ही थूक दिया तो इस देखकर बुरी तरह नाराज हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मैंने सीसीटीवी में विधानसभा में थूकने वाले विधायक को देख लिया है। अगर वह खुद आकर अपनी गलती मान लेते हैं तो ठीक रहेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को हिदायत देते हुए कहा है कि आगे से दोबारा ऐसी घटना सदन में नहीं होनी चाहिए।