जनसंपर्क कर MLA पंकज मलिक ने सुम्बुल के लिए मांगे वोट

जनसंपर्क कर MLA पंकज मलिक ने सुम्बुल के लिए मांगे वोट

मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाई गई सुम्बुल राणा के लिए चरथावल विधायक पंकज मलिक ने क्षेत्र के गांव का दौरा करते हुए जनसंपर्क किया और सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।

रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट के विधायक पंकज मलिक ने मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को वोट व समर्थन की अपील को लेकर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इस्सोपुर, मोरना छछरौली, वजीराबाद सहित कई क्षेत्रों मे घर घर जाकर जनसंपर्क करते हुए वोट व समर्थन की अपील की।

विधायक पंकज मलिक ने कहा कि किसान मजदूर नौजवान भाजपा सरकार में दुखी है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार में युवाओं, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं के हित के लिए कोई योजना नहीं है।


उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा हर जाति वर्ग को सम्मान व उनके हित के लिए कार्य करते रहे हैं। संविधान तथा पीडीए को सम्मान के लिए मीरापुर से समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को विजयी बनाकर गठबंधन को मजबूती देनी होगी।

जनसंपर्क में उनके साथ समाजवादी पार्टी जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष कपिल मलिक चौधरी, रविंदर प्रधान, मिंटू प्रधान, समाजवादी पार्टी जिला सचिव रमेश चंद शर्मा, राज किशोर शर्मा, चौधरी कंवरपाल, वीरेंद्र प्रधान सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top