फिर से नजरबंद हुए मीरवाइज उमर फारूक- जामा मस्जिद जाने पर रोक

फिर से नजरबंद हुए मीरवाइज उमर फारूक- जामा मस्जिद जाने पर रोक

श्रीनगर। हुर्रियत अध्यक्ष एवं कश्मीर के मुख्य मौलवी मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि प्रशासन ने लगातार दूसरे सप्ताह उनके सामूहिक नमाज अदा करने के लिए जामा मस्जिद जाने पर रोक लगा दी है और यह प्रतिबंध सरकार की अधिनायकवादी मानसिकता का परिचायक है।

मीरवाइज ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “लगातार दूसरे सप्ताह शुक्रवार को जामा मस्जिद जाने से फिर से रोक लगा दी गयी। चूंकि मैं लोगों के मुद्दों और चिंताओं को मंच से उठाता हूं, जैसा कि मेरा कर्तव्य है, इससे अधिकारी घबरा जाते हैं और असहज हो जाते हैं, इसलिए मुझे जेल में बंद कर देते हैं! मानो मुझे जेल में बंद करने से मुद्दे गायब हो जाएंगे और वास्तविकता बदल जायेगी। अधिनायकवादी मानसिकता इससे आगे नहीं सोच सकती। मैं अपनी नजरबंदी और इस मानसिकता के शिकार हजारों कश्मीरियों की कैद की कड़ी निंदा करता हूं।

मीरवाइज ने शहर के निगीन इलाके में अपने आवास के सामने तैनात पुलिसकर्मियों का वीडियो भी साझा किया। पुलिस अथवा प्रशासन की ओर से मीरवाइज को नजरबंद किये जाने के दावे पर कोई बयान नहीं आया है।

Next Story
epmty
epmty
Top