मिर्री बनी कांग्रेस का मोदी सरकार के श्वेत पत्र से पहले ब्लैक पेपर

नई दिल्ली। मोदी सरकार की ओर से डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए गवर्नमेंट के 10 साल के कार्यकाल को लेकर श्वेत पत्र लाये जाने से पहले ही कांग्रेस की ओर से नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को लेकर ब्लैक पेपर जारी कर दिया गया है। कांग्रेस ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में डेमोक्रेसी खत्म कर रही है।
बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को निशाने पर लेते हुए ब्लैक पेपर जारी किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में अपने 10 साल के शासनकाल में 411 विपक्षी विधायकों को अपनी तरफ मिलाया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने डेमोक्रेसी खत्म करने का आरोप लगाते हुए ब्लैक पेपर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना निशाना साधा है।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पेश किए गए ब्लैक पेपर पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र की एनडीए सरकार ने पिछले 10 साल के भीतर देश में काफी विकास किया है। एनडीए सरकार के कार्यकाल के इस विकास को किसी की नजर नहीं लग जाए इसलिए कांग्रेस के ब्लैक पेपर को मैं काला टीका मानता हूं।