मंत्री के प्रयास-18 करोड़ 80 लाख रुपए से होगा शहर में जल भराव का समाधान

मंत्री के प्रयास-18 करोड़ 80 लाख रुपए से होगा शहर में जल भराव का समाधान

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के प्रयासों से शहर में होने वाले जल भराव की समस्या का समाधान 18 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नालों के माध्यम से होगा।

सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव के साथ बैठक करते हुए मुजफ्फरनगर में मोहल्ला रामलीला टिल्ला इलाके में होने वाले जल भराव से पब्लिक को होने वाली परेशानी से निजात के लिए नाला निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल की ओर से मुजफ्फरनगर के नगरीय क्षेत्र में जल भराव की समस्या का समाधान कराए जाने के लिए शहर के लद्दावाला से गणेश चौक व रामलीला टिल्ला रोड से होते हुए काली नदी तक, आबकारी पुलिस चौकी से मोहल्ला आबकारी होते हुए मुख्य नाले तक व नावल्टी चौक चुंगी-2 से रामलीला टिल्ला रोड होते हुए मुख्य नाले तक नालों का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया था। मंत्री कपिल देव के इस प्रस्ताव की स्वीकृति हो चुकी है तथा कंस्ट्रक्शन एंड डिजाईन सर्विसेस द्वारा इस कार्य का प्राक्कलन लगभग 18 करोड़ 80 लाख रुपये वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया है।

सोमवार को आज लखनऊ में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के साथ बैठक कर उनको पत्र लिखा और इन नालों के निर्माण के संबंध में वित्तीय स्वीकृति प्रदान कराये जाने के निर्देश दिए।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि उपरोक्त क्षेत्र नदी के पास का है और पूरे शहर का पानी इन क्षेत्रों से होकर ही नदी में जाता है, जिससे घरों में 8-8 फुट पानी भर जाता है और बाढ जैसी स्थिति हो जाती है।

मंत्री कपिल देव ने बताया है कि जल्द ही वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी और यह कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Next Story
epmty
epmty
Top