दुखड़ा रोने पहुंचे संविदाकर्मियों की मंत्री कपिल ने सुनी समस्या- MD...

दुखड़ा रोने पहुंचे संविदाकर्मियों की मंत्री कपिल ने सुनी समस्या- MD...

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन तथा उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के बाद उनके निस्तारण के निर्देश पर बंधक निदेशक को दिए हैं।

शुक्रवार को विद्युत विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में तैनात संविदा कर्मियों ने प्रदेश सरकार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग एवं उधमाशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मुलाकात की और अपनी समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उनसे मदद की गुहार लगाई।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मुलाकात करने के लिए पहुंचे आउटसोर्स कर्मचारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल मुजफ्फरनगर द्वारा मुजफ्फरनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली के सभी मंडल, खण्ड, उपखण्ड एवं कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर की निविदा आमंत्रित की गई है, जिसमें 8 वर्ष से अधिक विभाग में सेवा दे रहे ए-श्रेणी के कंप्यूटर ऑपरेटर्स की संख्या कम करते हुए उन्हें बी-श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया है।

कर्मचारियों ने बताया कि इससे उनके वेतन में भी भारी कमी हो जाएगी और संख्या कम होने से कार्यक्षमता में भी गिरावट होगी।

मंत्री कपिल देव ने उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही प्रबंध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ से दूरभाष पर वार्ता कर यथाशीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी संविदा कर्मियों और युवाओं को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि उनका विभाग व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग भी युवाओं को हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर बना रहा है और उनके कौशल को निखार रहा है।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर कुशल बनाना है, बल्कि उन्हें इतना सक्षम बनाना है कि वे स्वरोजगार कर दूसरों को भी रोजगार मुहैया करा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top