अधिवक्ताओं को वैक्सीनेशन की सौगात मंत्री कपिल ने किया कैंप का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। सरकार की ओर से अधिवक्ताओं को कोरोना की महामारी से बचाने के लिए लगाए गए विशेष वैक्सीनेषन शिविर का प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद के सभी नागरिकों से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने का आह्वान किया।

शनिवार को प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सिविल बार एसोसिएशन के प्रांगण में अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए विशेष वैक्सीनेशन कैंप का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सभी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से सचेत और जागरूक है, जिसके चलते समाज के सभी वर्गों को कोरोना से बचाव का टीका लगवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिवक्ताओं को कोरोना संक्रमण की बीमारी से बचाने के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है। वैक्सीनेशन से अधिवक्ताओं को जरूर लाभ पहुंचेगा। उन्होंने जनपदवासियों से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना से बचाव का टीका जरूर लगवाएं। गौरतलब है कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपदवासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार और एसीएमओ डॉ एसके अग्रवाल की पहल पर लगाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन षिविरों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें रात दिन मेहनत करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय कर रही है। अधिवक्ताओं के लिए कचहरी परिसर में लगाए गए वैक्सीनेषन शिविर में दर्जनों अधिवक्ताओं ने कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई।