जयंती पर पूजा अर्चना कर मंत्री कपिल देव ने संत रविदास को किया नमन
मुजफ्फरनगर। महान संत रविदास की जयंती पर आयोजित किए गए हवन पूजन के कार्यक्रमों में शामिल होकर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने हवन में आहुतियां दी और महान संत को नमन कर आम जनमानस से उनके विचारों के अनुरूप सौहार्दपूर्ण एवं समृद्ध समाज के संकल्प को साकार करने एवं उनके मार्ग पर चलते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया।
रविवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने महान संत रविदास की जयंती पर ग्राम कूकड़ा तथा अन्य स्थानों पर आयोजित हवन पूजन के कार्यक्रमों में शामिल होकर हवन में आहुतियां दी और इस मौके पर निकाली जाने वाली शोभायात्राओं का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कूकड़ा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि वह देश के सौहार्दपूर्ण वातावरण को सुदृढ़ बनाने में अपना सहयोग देते हुए समृद्ध समाज का निर्माण करें और संत रविदास द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर आगे बढ़े। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि संत रविदास ने अपने जीवन में जातिवाद से उठकर सर्व समाज की भलाई के कार्य किए हैं। वह एक धार्मिक प्रवृत्ति के परोपकारी एवं दयालु व्यक्ति थे, उनका पूरा जीवन दूसरों की मदद और सेवा के लिए ही समर्पित रहा। वह जीवन भर लोगों की भलाई और समाज का मार्गदर्शन करते रहे।
संत रविदास ने लोगों को भक्ति के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। उनके सत्य वचन, दोहे और रचनाएं आज भी लोगों के लिए प्रेरणादायक है। ग्राम कूकड़ा के अलावा मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ग्राम मुस्तफाबाद तथा शहर के कई स्थानों पर संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में शामिल होकर हवन पूजन में भाग लिया और संत रविदास की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।