नारियल फोड़कर मंत्री कपिल देव ने किया नाला निर्माण का शिलान्यास

नारियल फोड़कर मंत्री कपिल देव ने किया नाला निर्माण का शिलान्यास

कपिल देव अग्रवाल ने शहर के ओम पैराडाइज में नारियल फोड़कर नाला निर्माण का शिलान्यास किया और कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में आमजन सुरक्षा के साथ बहन बेटियों के सम्मान और विकास की कोई कमी नहीं है।


शनिवार को शहर के जानसठ रोड स्थित हम पैराडाइज कॉलोनी में पानी निकासी समुचित व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र परिवार कपिल देव अग्रवाल ने₹60 लाख की लागत से बनने वाले नाला निर्माण का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया इस दौरान मंत्री कपिल देव ने बताया कि ओम पैराडाईज कॉलोनी में लगभग 80 फ्लैट बने हुए हैं, जिनके पानी की निकासी हेतु कोई सुदृढ व्यवस्था न होने से कॉलोनीवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

उन्होंने बताया कि एक छोटी सी नाली के माध्यम से पूरी कॉलोनी की जल निकासी सम्भव न होने के कारण यहाँ हर समय सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी रहती थी।

नगर विधायक और प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव के प्रस्ताव पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 60 लाख रुपये की लागत से यहाँ जल निकासी हेतु नाला निर्माण का कार्य स्वीकृत हो गया है। यह नाला ओम पैराडाईज से लेकर सहावली नाले तक बनाया जाएगा।

नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे मंत्री कपिल देव ने नारियल तोड़कर शिलान्यास किया तो कॉलोनीवासियों ने मिठाई खिलाकर मंत्री कपिल देव का धन्यवाद किया। इस कार्य की स्वीकृति मिलने पर कॉलोनीवासियों में खुशी का माहौल दिखाई पड़ा।

नाला निर्माण के शिलान्यास के मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार चंहुमुखी विकास को प्रतिबद्ध है, साथ ही, जन सामान्य की सुरक्षा, सम्मान और सुविधा के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए ही सरकार की ओर से सभी योजनाएं बनायी जा रही है और आम जनता के जीवन में खुशियाँ आयें, उस दिशा में देश-प्रदेश आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर एमबी नथानी, नीरज गोयल, जीत सिंह पुंडीर, गोपाल चौधरी, अजय अग्रवाल, संदीप सिंघल, बीबी कुच्छल, गौरव किशोर, अनुज गुप्ता, तुषार मित्तल, पवन गुप्ता, सुशील शर्मा, विवेक पुंडीर, ललित बंसल, अशोक गोयल, डॉ. एसी शर्मा, संगीता चौधरी, अजय सिंघल, ईशा कुच्छल, उषा नथानी, ललित अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, राखी किशोर, सरोज सिवाच आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top