मंत्री कपिलदेव ने किया सेवा पखवाड़े का शुभारंभ- स्वच्छता का दिया संदेश
हापुड़। पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व जनप्रतिनिधियों ने नगर पालिका परिषद हापुड़ कार्यालय से किया। नगर पालिका परिसर में प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता का संदेश दिया। इसके अलावा प्रभारी मंत्री समेत सभी लोगों ने पीएम मोदी के दीर्घायु व स्वस्थ रहने की ईश्वर से कामना की और उन्हें बधाई भेजी है।
इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूूबर तक प्रत्येक दिन सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम में आयोजित किए जा रहे है। केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर नगर पालिका परिसर में सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा व सफाई किट बांटी तथा सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने एक पेड़ मां नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है। भ्रष्टाचार व गुंडगर्दी का खात्मा किया जा रहा है। प्रदेश में भयमुक्त माहौल बनाया गया है। इसके बाद उन्होंने दीवान इंटर कॉलेज में पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने समस्त भाजपायों के साथ दीवान इंटर कॉलेज में लगने लगी हुई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रीत विहार स्थित भाजपा स्थित जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया इस शिविर को युवा मोर्चा के तत्वाधान में लगाया गया तथा शिविर में 74 यूनिट रक्त का दान हुआ।
इस अवसर पर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, डीएम प्रेरणा शर्मा, नगर पालिका के प्रभारी ईओ, क्षेत्रीय महामंत्री पुनीत गोयल भाजपा जिला महामंत्री मोहन सिंह, पुनीत गोयल श्यामेंद्र त्यागी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. पायल गुप्ता, विनोद गुप्ता अशोक बबली सुनील वर्मा, नितिन पराशर दीपक भाटी अनिरुद्ध कस्तला मोहित पाल प्रवीण शर्मा आदि मौजूद थे।
इसके साथ ही प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर पालिका परिसर में आयोजित हवन में आहूति दी तथा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर मार्ल्यापण किया।