मंत्री कपिल देव ने श्रीराम कॉलेज के छात्र छात्राओं को वितरित किए टैबलेट

मंत्री कपिल देव ने श्रीराम कॉलेज के छात्र छात्राओं को वितरित किए टैबलेट

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र परिवार कपिल देव अग्रवाल ने श्री राम कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच टेबलेट वितरित कर उन्हें इसके माध्यम से जीवन में आगे बढ़ाने एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र परिवार कपिल देव अग्रवाल ने श्री राम कॉलेज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल्याणकारी DIGI शक्ति-स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए।


इस मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि डिजिटल पहुंच, डिजिटल समावेशन, डिजिटल सशक्तिकरण और डिजिटल विभाजन को पाटकर भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम प्रभावी ढंग से चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब सरकार विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से पढ़ाई करने के लिए टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित करने का काम कर रही है। जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने फोन देकर छात्र-छात्राओं को तकनीकी व डिजिटल रूप से मजबूत किया है उसी प्रकार छात्र छात्राएं भी प्रदेश व देश को मजबूत करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं के भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। भाजपा की सरकार में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का सतत प्रयास जारी है। ऐसे में हम सभी विद्यार्थियों से अनुरोध करते हैं कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें, बच्चों के पढ़ाई में टेबलेट और स्मार्टफोन का काफी रोल होता है। इसकी मदद से सभी विद्यार्थी शिक्षा के नए आयामों को हासिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि टेबलेट वितरण के दौरान हमने नौजवानों से बात की और देखा कि जिस तरीके से नौजवानों के अंदर योगी सरकार के प्रति विश्वास का भाव है। यह एक ऐसा भाव है जो उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के रूप में एक ऐसा मुख्यमंत्री है जो सही मायनों में नौजवानों के तरक्की के लिए, उनके शिक्षा के लिए और उनके रोजगार के लिए काम कर रहे है। राज्यमंत्री के हाथों टेबलेट पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे।

Next Story
epmty
epmty
Top