पिघली बर्फ- सीएम को लेकर बोले शिंदे- पीएम मोदी का हर फैसला हमें मंजूर
मुंबई। महाराष्ट्र में हुए चुनाव के बाद नई सरकार के मुख्यमंत्री को लेकर चल रही जद्दोजहद के अंतर्गत 4 दिन बाद मीडिया से मुखातिब हुए कामचलाऊ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि प्रधानमंत्री का हर फैसला हमें मंजूर है और भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री भी हमें कबूल है।
बुधवार को ठाणे में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों के साथ मुखातिब हुए महाराष्ट्र के काम चलाऊ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैंने फोन कर बताया था कि हमारे बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई मतभेद नहीं है, इसलिए वह अपने मन में किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं ले।
शिवसेना शिंदे के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हम सब राष्ट्रीय जनता तांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है और भारतीय जनता पार्टी की बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा वह हमें मंजूर होगा।
एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राज्य में मुख्यमंत्री और सरकार बनाने को लेकर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है और हम सरकार बनाने में किसी तरह की अड़चन भी नहीं बनेंगे।
एकनाथ शिंदे ने कहा है कि मैं कभी भी अपने आपको मुख्यमंत्री नहीं समझता हूं, क्योंकि मैंने हमेशा आम आदमी बनकर काम किया है। मौजूदा चुनाव में मिली जीत जनता की विजय है। एकनाथ शिंदे ने एनडीए गठबंधन को मिली जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इलेक्शन के दिनों में वह सवेरे 5:00 तक काम करते हैं।