रालोद कार्यालय पर हुई मीटिंग, युवा पंचायत को लेकर किया विचार-विमर्श
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसका संचालन अंकित सहरावत और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की। आज की बैठक के मुख्य अतिथि रालोद राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल रहे।
बैठक में मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई योजना अग्निपथ के विरोध में 3 जुलाई को शाहपुर मुज़फ्फरनगर में होने वाली 'युवा पंचायत' को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रालोद अध्यक्ष राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह रहेंगे।
आज की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल ने कहा यूपी व केंद्र की सरकार में बैठे सत्तासीन युवाओं के साथ मज़ाक कर रहे हैं क्योंकि इनके पास विकास, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार का मुद्दा नही है इसलिए ये फिर से माहौल खराब करने के लिए प्रयासरत हैं। इनके पास हिंदू-मुस्लिम से अलग कोई मुद्दा नहीं है। सेना में भर्ती प्रक्रिया को 3 साल तक बंद रखा गया। अब जब युवाओं में आक्रोश फैल गया तो युवाओं को 4 साल के लिये अग्निवीर बनाने के सपने दिखाने लगे। उन्होंने कहा हम इस योजना का विरोध करते है और इस योजना के खिलाफ लड़ाई को सड़क से संसद तक लड़ने का कार्य राष्ट्रीय लोकदल करेगा।
बैठक में रालोद विधानमण्डल नेता राजपाल बालियान ने कहा युवाओं को रोजगार के नाम पर छला जा रहा है, जिन युवाओं ने कई सालों की तैयारी सेना में जाने के लिये की है ये योजना उनके साथ केवल एक छल है।
रालोद के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा युवाओं के उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा और राष्ट्रीय लोकदल युवाओं की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ेगा।
आज की बैठक में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल, रालोद विधनमण्डल नेता राजपाल बालियान, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, पूर्व मंत्री धर्मबीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, विनोद मलिक, शिवान सैनी, कमल गौतम, विदित मलिक, मास्टर राजपाल सिंह, हंसराज जावला, सुधीर भारतीय, भूपेंद्र प्रधान, विकास बालियान, अंकित सहरावत, उदयवीर सिंह, देवेंद्र मलिक, शक्ति मलिक, सतपाल प्रधान, धर्मेंद्र तोमर, ओमकार बालियान, माधोराम शास्त्री, पंकज राठी, अमित ठाकरान आदि सैकड़ांे रालोद पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।