अगले आदेश तक मेयर का चुनाव स्थगित- हंगामा शुरू- पुलिस के साथ हो रही...
चंडीगढ़। नगर निगम के मेयर के लिए होने वाले इलेक्शन को अगले आदेशों तक स्थगित किए जाने की वजह से हंगामा खड़ा हो गया है। चुनाव स्थगित किए जाने से खफा हुए लोग पुलिस के साथ झड़प कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ के मेयर पद के लिए होने वाले इलेक्शन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इलेक्शन के लिए पीठासीन प्राधिकारी नियुक्त किए गए अनिल मसीह के स्वास्थ्य का खराब होने का हवाला देते हुए मेयर चुनाव को स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है।
बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 10:30 पर जब नगर निगम के कई पार्षदों को चुनाव स्थगन का टेकस्ट मैसेज हासिल हुआ तो आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं में सन्नाटा सा पसर गया।
इलेक्शन स्थगित किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया गया है कि संभावित हार को सामने देखकर बीजेपी मेयर का इलेक्शन करवाने से डर गई है।
कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि वह मेयर का इलेक्शन स्थगित किए जाने के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। सांसद एवं कांग्रेस के सीनियर लीडर पवन बंसल ने कहा है कि बीजेपी हार का सामना करने के लिए तैयार नहीं थी। इसलिए भाजपा द्वारा जानबूझकर चुनाव को स्थगित कराया गया है।