पेपर लीक पर मायावती का कटाक्ष- आखिर कब पेपर लीक मुक्त होगा प्रदेश

पेपर लीक पर मायावती का कटाक्ष- आखिर कब पेपर लीक मुक्त होगा प्रदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित कराई गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले को अति गंभीर एवं चिंतनीय बताया है। उन्होंने सरकार से पूछा है कि यूपी आखिर कब पेपर लीक मुक्त प्रदेश होगा?

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स का सहारा लेते हुए उस पर लिखी अपनी पोस्ट में कहा है कि यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से संबंधित परीक्षा का रद्द होना अति गंभीर एवं चिंतनीय विषय है।

उन्होंने कहा है कि इससे राज्य एवं सरकार की बड़ी बदनामी होने के साथ ही युवाओं एवं बेरोजगारों का भविष्य खराब होकर उनका जीवन दांव पर लग जाता है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार से पूछा है कि यूपी आखिर कब पेपर लीक मुक्त प्रदेश होगा? उन्होंने सरकार को सलाह दी है कि उसे पेपर लीक होने के मामलों को लेकर ध्यान देते हुए इस तरफ सजग रहना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा इसी महीने की 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित कराई गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से सरकार द्वारा भर्ती परीक्षा को रद्द करते हुए अगले 6 महीने के भीतर दोबारा से परीक्षा करने का ऐलान किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top