संसद भवन उद्घाटन पर सरकार के साथ खड़ी हुई मायावती- बोली...

संसद भवन उद्घाटन पर सरकार के साथ खड़ी हुई मायावती- बोली...

नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी समेत देश के अट्ठारह विपक्षी दलों द्वारा किए गए बहिष्कार के ऐलान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती का केंद्र सरकार को साथ मिल गया है। संसद भवन उद्घाटन मामले में सरकार के साथ खड़ी हुई मायावती ने कहा है कि सरकार संसद बनवा रही है तो उद्घाटन करने का भी उसे ही अधिकार है। उद्घाटन को आदिवासी महिला के सम्मान से जोड़ने की विपक्षी मुहिम की भी मायावती ने आलोचना की है।


बृहस्पतिवार को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का साथ मिल गया है। टवीटर पर किये टवीट में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष के अट्ठारह दलों के बहिष्कार के ऐलान को आदिवासी महिला के सम्मान से जोड़ने की बात की आलोचना की है।

उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारते समय विपक्षी दलों को यह बात सोचनी चाहिए थी। टवीटर के माध्यम से केंद्र सरकार के साथ आकर खड़ी हुई मायावती वैसे खुद संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी। क्योंकि बडी सफाई से संसद के उदघाटन समारोह से दूर रहते हुए उनकी ओर से इस दिन पार्टी की बैठकों का हवाला दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top