नरसिंहानंद के बयान को लेकर बोली मायावती- मूल दोषी भयमुक्त और...

नरसिंहानंद के बयान को लेकर बोली मायावती- मूल दोषी भयमुक्त और...

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की ओर से इस्लाम मजहब के खिलाफ दिए बयान को लेकर गहरी नाराजगी जताई है और कहा है कि मूल दोषी भय मुक्त है तथा पुलिस बयान का विरोध करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

रविवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान देने वाले डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यति नरसिंहानंद के बयान से समाज में अशांति और तनाव फैल गया है। लेकिन पुलिस ने इसका विरोध करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है, जबकि बयान देने वाले के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि नफरती बयान को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

एक के बाद एक दो पोस्ट करके मायावती ने यति नरसिंहानंद का नाम लिए बगैर अपना विरोध दर्ज कराते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डासना देवी के मंदिर के महंत द्वारा इस्लाम मजहब के खिलाफ फिर से नफरत की बयान बाजी की गई है। जिससे पूरे इलाके तथा देश के कई हिस्सों में भी अशांति एवं तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा है कि इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ तो कार्यवाही की गई है किंतु मूल दोषी पूरी तरह से भय मुक्त है।

Next Story
epmty
epmty
Top