फिर खुली मौर्य की जुबान- महंगाई व पुलिस को लेकर फेके तीर

फिर खुली मौर्य की जुबान- महंगाई व पुलिस को लेकर फेके तीर

प्रयागराज। जुबान खुलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्ट-1 सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पुलिस और सरकार पर बुरी तरह से फूट पड़े। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि हवा में तीर चला रही पुलिस अभी तक उमेश पाल के शूटरो तक नहीं पहुंच पाई है। उधर लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों का पसीना निकाल दिया है।

समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की विफलता को लेकर कहा है कि पुलिस और राज्य की जांच एजेंसियां उमेश पाल को मौत के घाट उतारने वाले शूटरो तक नहीं पहुंच पाई है। यह सरकार की नाकामी के साथ उसकी और पुलिस की विफलता है। पुलिस हवा में तीर चला रही है, राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं जिन्हें रोकने में सरकार के पसीने छूट रहे हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से बुरी तरह झूल रही है। राज्य की कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी ने जनता के विश्वास का गला घोट दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ने जा रही है। सपा के खाते में ज्यादातर सीटें आने वाली है।

epmty
epmty
Top