बांग्लादेश में अत्याचार के विरोध में मेरठ के बाजार बंद- स्कूल पेट्रोल पंप पर ताले
मेरठ। पड़ोसी बांग्लादेश में हुए तख्तापलट और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा और देश छोड़ने के बाद हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में व्यापारी संगठनों के आह्वान पर महानगर के बाजार पूरी तरह बंद पड़े हैं। स्कूल और पेट्रोल पंप भी कारोबारी के आह्वान पर बंद रखे गए हैं। आईएमए की ओर से दिए गए समर्थन के चलते डॉक्टर के क्लीनिक भी बंद है।
शुक्रवार को महानगर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पड़ोसी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आहूत किए गए बंद के आह्वान को व्यापारिक संगठनों का पूरा सहयोग मिलने से महानगर के बंजारों की दुकानों पर ताले लटके हुए हैं।
महानगर बंद का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, सभी बाजारों को बंद कराने के बाद व्यापारी एवं अन्य लोग बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे चौक पर जमा हो रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का बंद को समर्थन मिलने की वजह से डॉक्टरों द्वारा अपने क्लीनिक बंद रखे गए हैं। बंद के दौरान केवल इमरजेंसी सेवई चालू रहेगी।