जीएसटी छापे के विरोध में बाजार बंद- व्यापारियों ने निकाला जुलूस

बागपत। वाणिज्य कर विभाग की टीम की ओर से की जा रही ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से गुस्साए व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और सरकार एवं जीएसटी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों की ओर से जोरदार जुलूस भी निकाला गया।

रविवार को बागपत में जीएसटी विभाग की ओर से की जा रही छापामार कार्यवाही के विरोध में व्यापारी अपनी दुकानों को बंद करते हुए सड़क पर उतर आए। कारोबारियों द्वारा अपनी दुकानें और बाजार बंद किए जाने से सड़कों पर सन्नाटा सा पसर गया। व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन की बात पर पुलिस सुरक्षा के मददेनजर बाजारों में पहुंची और मोर्चा संभाल लिया। दुकानें बंद करके सड़क पर उतरे व्यापारी नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालने के लिए निकल पड़े। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बड़े कारोबारियों के यहां छापेमारी नहीं की जा रही है जबकि छोटे एवं मझोले दुकानदारों को छापामार कार्रवाई में निशाना बनाया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों ने कहा कि अभी तो यह सरकार के खिलाफ एक चेतावनी है, यदि इसी तरीके से सरकार अन्याय करती रही तो व्यापारियों के हित की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।