कोलकाता रेप मर्डर कांड के विरोध में मार्च- रोकने को झोंक दी जान

कोलकाता रेप मर्डर कांड के विरोध में मार्च- रोकने को झोंक दी जान

कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर कांड के विरोध में आज डिक्लेअर किए गए विरोध मार्च को रोकने के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। किले बंदी करते हुए 6000 पुलिसकर्मी सरकार की ओर से तैनात किए गए हैं।

मंगलवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में पब्लिक द्वारा आज नबन्नो अभिजान का ऐलान किया गया है। नबन्नो पश्चिम बंगाल का सचिवालय है जहां से पश्चिम बंगाल की सरकार अपना कामकाज करती है। पब्लिक के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की आशंका देखते हुए विरोध मार्च के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

पुलिस का कहना है कि उन्हें पब्लिक द्वारा डिक्लेअर किए गए इस विरोध मार्च के पीछे साजिश की बू आ रही है, जिसके चलते नागरिकों के गुस्से का दुरुपयोग करते हुए पश्चिम बंगाल में अराजकता फैलाने की साजिश कर की जा रही है। रेप और मर्डर का निशाना बनी ट्रेनी महिला डॉक्टर के मामले में समय रहते अपने हाथ पैर नहीं चलाने वाली कोलकाता पुलिस का दावा है कि उसके बाद इस बात की सूचना है कि नबन्नो अभिजान का आयोजन करने वाले व्यक्तियों में से एक प्रमुख शख्स ने फाइव स्टार होटल में एक राजनीतिक पार्टी के नेता से मुलाकात की है।

पुलिस का यह भी दावा है कि उसके पास इस बात की खुफिया जारी है कि इस मार्च में पुलिस को बल प्रयोग करने के लिए उकसाकर बड़े पैमाने पर अराजकता पैदा करने की साजिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6000 से भी अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, 19 स्थानों की पहचान करते हुए वहां बेरिकेडिंग कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top