मराठाओं को मिला आरक्षण- 10 फीसदी कोटा सरकार ने किया मंजूर

मराठाओं को मिला आरक्षण- 10 फीसदी कोटा सरकार ने किया मंजूर

मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द बने मराठा आरक्षण को मंजूरी देते हुए विधानसभा के स्पेशल सेशन में इस प्रस्ताव को हरी झंडी भी दिखा दी गई है, जिसके चलते राज्य में मौजूद मराठा समुदाय के लोगों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण मिल सकेगा।

मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से मराठा आरक्षण को अपनी मंजूरी दे दी गई है। महाराष्ट्र विधानसभा के आज आहूत किए गए विशेष सत्र में रखे गए मराठाओं को 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

विधानसभा के स्पेशल सत्र में मंजूर किए गए प्रस्ताव के अंतर्गत महाराष्ट्र में मौजूद 28 फीसदी मराठा समुदाय के लोगों को सरकारी नौकरियों में अब 10 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा इतना ही आरक्षण राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में भी देने का प्रस्ताव सरकार की ओर से किया गया है। पिछले एक दशक के भीतर यह तीसरा मौका है जब महाराष्ट्र के भीतर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाते हुए मराठा समुदाय के लिए बिल मंजूर किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top