अतिथि शिक्षकों के लिए सरकार की कई घोषणाएं, वेतन में इजाफा

अतिथि शिक्षकों के लिए सरकार की कई घोषणाएं, वेतन में इजाफा

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अतिथि शिक्षक महापंचायत में कई बड़ी घोषणाएं कीं।

चौहान ने यहां आयोजित इस महापंचायत में कहा कि प्रथम वर्ग के अतिथि शिक्षकों का मानदेय नौ हजार से बढ़ाकर 18 हजार, द्वितीय वर्ग का मानदेय सात से बढ़ाकर 14 हजार और तृतीय वर्ग का पांच से बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब पूरे साल के अनुबंध का पैसा अतिथि शिक्षकों के दिया जाएगा। साथ ही उन्हें शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

चौहान ने कहा कि पिछली सरकार ने शिक्षा की व्यवस्था ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए थे और एक अधकचरी व्यवस्था हो गई थी। गुरुजी, शिक्षाकर्मी और बाद में अतिथि शिक्षक, इनकी जिंदगी अनिश्चितता के भंवर में फंस गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीच में अब कोई भी गैप नहीं होगा, एक बार अनुबंध हो गया तो पूरे साल चलेगा। शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को अब 50 फीसदी आरक्षण बढ़ाकर किया जाएगा। गुरुजी की तरह पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का काम होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top