बोले मनीष- केजरीवाल किसी अपराध में नहीं बीजेपी की साजिश से गए जेल

बोले मनीष- केजरीवाल किसी अपराध में नहीं बीजेपी की साजिश से गए जेल

नई दिल्ली। पदयात्रा निकाल रहे दिल्ली के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसी अपराध की वजह से नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की साजिशें की वजह से जेल के भीतर गए हैं।

रविवार को बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के संत नगर में पहुंची पदयात्रा के आठवें दिन इलाके के लोगों ने पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से लादकर दिल्ली के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया का स्वागत किया और नारे लगाए कि मनीष सिसोदिया आ गए हैं, केजरीवाल भी आएंगे, काम किया है काम करेंगे, भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल केजरीवाल।

संत नगर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पब्लिक से सीधा संवाद करते हुए कहा कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल के भीतर देश और दिल्ली की पब्लिक के लिए तपस्या कर रहे हैं, जब वह तपस्वी जेल से निकलकर बाहर आएंगे तो उस समय जेल भेजने का कुचक्र रचने वाली भारतीय जनता पार्टी को इस बात का पता चलेगा कि एक तपस्वी का तेज आखिर क्या होता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग अरविंद केजरीवाल का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। उन्होंने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल किसी अपराध की वजह से नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की साजिशें की वजह से जेल गए हैं।

epmty
epmty
Top