ममता के मंत्री के बिगड़े बोल- कोलकाता प्रदर्शन में महिलाओं ने पी थी...
कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप एवं मर्डर कांड को लेकर पहले ही देश भर की किरकिरी झेल रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के पशु संसाधन विकास मंत्री ने डॉक्टरों के प्रदर्शन के दौरान महिलाओं द्वारा शराब पीने की बात कहकर बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप एवं मर्डर के मामले को लेकर आंदोलन कर रहे डॉक्टरों द्वारा अपना प्रदर्शन खत्म कर दिए जाने की घोषणा के बीच ममता सरकार के पशु संसाधन विकास मंत्री ने अपने बयान से एक बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं ममता बनर्जी सरकार के मंत्री स्वप्न देबनाथ ने कहा है कि परिजनों को देखना चाहिए कि रिक्लेम द नाइट आंदोलन के दौरान उनकी बेटियां क्या कर रही है?
मंत्री देबनाथ ने आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारी पुरुषों के साथ महिलाओं द्वारा शराब पीने की कथित घटना का हवाला देते हुए यह बयान दिया है।
पशु संसाधन विकास मंत्री ने कहा है कि किसी भी अप्रिय घटना के लिए आसानी के साथ राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी की है। पशु संसाधन विकास मंत्री की ओर से दिए गए इस विवादित बयान को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मंत्री और उसके बयान से अपनी दूरी बना ली है।