विरोध झेल रही ममता की अब बाहरी लोगों को धमकी- ठीक ढंग से रहे वर्ना...
कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से हुए रेप और मर्डर कांड को लेकर स्थानीय लोगों के साथ पूरे देशवासियों के गुस्से और विरोध को झेल रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से बाहरी कार्ड चलते हुए बाहर से राज्य में आए लोगों को बुरी तरह से धमकाया है।
बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आहूत बंद पर निशाना साधते हुए कहा है कि बाहर से आए लोग राज्य में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
ममता बनर्जी ने कहा है कि बाहर से आकर जो लोग पश्चिम बंगाल में रह रहे हैं उन्हें बंगाल से प्यार करना चाहिए ताकि यहां रह रहे लोग उन्हें स्वीकार कर सके। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अगर बंगाल का नुकसान करने की कोशिश की गई तो फिर उसका मुकम्मल जवाब दिया जाएगा।
ममता बनर्जी ने कहा है कि यदि आप लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर राज्य की पुलिस की पिटाई करते हैं तो फिर खुद भी समझ लें कि आपको भी कोई पीट सकता है। उन्होंने कहा है कि हालांकि मैं इस बात को नहीं चाहती हूं कि यहां आपस में कोई विवाद हो। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाहरी कार्ड खेलते हुए स्थानीय लोगों के ऊपर बड़ा पाशा फेंका था।