CM योगी के करीबी महंत को गवाही देने पर गोली मारने की धमकी
हिसार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गरीबी महंत को मठ को लेकर चल रहे केस में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले को लेकर मठ के भीतर पहुंचा एक अन्य महंत योगी आदित्यनाथ के करीबी को गवाही देने पर गोली मारने की बात कह कर चला गया।
हरियाणा के हिसार के नारनौंद क्षेत्र के कोथ कलां स्थित दादा काला पीर मठ के महंत शुक्राईनाथ योगी को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।
नारनौल थाना पुलिस को दी गई शिकायत में महंत शुक्राईनाथ योगी ने बताया है कि बृहस्पतिवार की शाम तकरीबन 7:00 बजे गांव का ही रहने वाला युवक जयप्रकाश उनसे मिलने के लिए मठ के भीतर आया था, जिस समय महंत शुक्राईनाथ योगी और जयप्रकाश मठ प्रांगण में बनी कमंडल मूर्ति के पास बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे तो उसी समय मठ के भीतर पहुंचे बाबा सुंदराई नाथ ने शुक्राईनाथ योगी को धमकी देते हुए का कि वह सीधे हिसार अदालत से तारीख पर हाजिरी देकर आया है।
मामले में 19 सितंबर की तारीख मिली है आरोप है कि इस दौरान सुंदराई नाथ ने कहा कि अगर उसे दिन तू कोर्ट में हमारे खिलाफ गवाही देने के लिए पहुंचा तो तुझे गोली मार दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी महंत शुक्राईनाथ योगी को धमकी दिए जाने से हड़कंप मच गया है। नारनौंद थाना पुलिस ने आरोपी बाबा सुंद्राई नाथ के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।