महाकुंभ 2025- आज से बाहरी गाड़ियों की एंट्री बंद- शाम को होगा....
प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 के 12 वें दिन बाहरी गाड़ियों की मेला क्षेत्र में एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है। पहली मर्तबा शाम के समय महाकुंभ में ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा।
शुक्रवार को महाकुंभ -2025 के 12 वें दिन तक रिकॉर्ड 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकियां लगाकर पुण्य हासिल कर चुके हैं। निरंतर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए आज से महाकुंभ में बाहरी गाड़ी की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव मौर्य आज महाकुंभ में मौजूद रहेंगे। शाम के समय पहली बार महाकुंभ में ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार को सवरे के समय संगम घाट पर आयोजित की गई आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर मां गंगा की आरती उतारी। सवेरे से ही संगम स्नान के लिए त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है।