माफिया डॉन बद्दो का करीबी निशाने पर- संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर
मेरठ। पुलिस और प्रशासन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन बदन सिंह बद्दो के करीबी के ऊपर शिकंजा कसते हुए उसकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की तैयारियां पूरी कर ली है। मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम पुलिस और प्रशासन की मदद से बदन सिंह बद्दो के करीबी के चंगुल में फंसी जमीन को उसके हलक से निकालकर आज अपने कब्जे में ले लेगी।
शुक्रवार को मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया डॉन बदन सिंह बद्दो के करीबी राहुल छाबड़ा के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही अमल में लाने की तैयारियां की गई है। राजकुमार छाबड़ा के महानगर के जगन्नाथ पुरी स्थित गोदाम, जिसे सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए खड़ा किया है, उसे आज बुलडोजर की सहायता से जमींदोज किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि 5 लाख रुपए के इनामी माफिया डॉन बदन सिंह बद्दो के करीबी राहुल छाबड़ा ने सरकारी जमीन को अपने कब्जे में लेते हुए उसके ऊपर अवैध रूप से गोदाम बनाया है। लंबे समय से फरार चल रहे 500000 रूपये के इनामी माफिया डॉन बदन सिंह बद्दो को उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार तलाशने में लगी हुई है, मगर पुलिस की तमाम फौज के उसे खोजने में लगने के बावजूद बदन सिंह बद्दो अभी तक हाथ नहीं लग सका है। अब पुलिस और प्रशासन माफिया डॉन के करीबी राहुल छाबड़ा के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए बदन सिंह बद्दो को एक बड़ा झटका देने जा रहा है।