लो जी आई नई टेक्निक- अब गाय के गोबर से चलेगी सीएनजी कार
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता सुजुकी मोटर कारपोरेशन की सीएनजी कार अब गाय के गोबर से चला करेंगी। इसके लिए मारुति सुजुकी की ओर से भारत सरकार की एजेंसी नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड एवं एशिया की सबसे बड़ी डेयरी निर्माता बनास डेयरी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर कारपोरेशन की ओर से कहा गया है कि उसने पेट्रोलियम उत्पादों की चुनौती से निपटने के लिए गाय के गोबर से सीएनजी कारों को चलाने का फैसला लिया है। सुजुकी की अनूठी पहल बायोगैस क्षेत्र में उतर कर इसका कारोबार करने की योजना है।
गाय के गोबर से प्राप्त बायोगैस का उत्पादन और उसकी आपूर्ति की जाएगी जो डेयरी अपशिष्ट है। मुख्य रूप से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी अपशिष्ट देखे जा सकते हैं। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस बायोगैस का इस्तेमाल सुजुकी के सीएनजी मॉडल के लिए किया जा सकता है जो भारत में सीएनजी कार बाजार का लगभग 70% हिस्सा है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि भारत में बायोगैस का कारोबार ना केवल कार्बन तटस्था में योगदान देता है बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देता है।