सेवानिवृत्त शिक्षकों की निकली लॉटरी- CM योगी ने दिया यह बड़ा निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लटकी पड़ी 69000 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि जब तक नए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो जाती है, उस समय तक सेवानिवृत हो चुके शिक्षकों से ही सेवाएं ली जाए।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जब तक राज्य के स्कूलों में नए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो जाती है, उस वक्त तक स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए सेवानिवृत हो चुके शिक्षकों से ही सेवाएं ली जाए।
उन्होंने कहा है कि राज्य के स्कूलों में अपनी सेवाएं देने वाले सेवानिवृत शिक्षकों को एक फिक्स मानदेय दिया जाए। उन्होंने कहा है कि पिछली सरकार में माध्यमिक शिक्षा के स्कूल कॉलेज नकल के अड्डे बन गए थे।
जहां ठेके पर नकल करते हुए ऐसे बच्चों के हाथों में भी पास होने की मार्कशीट और सनद थमा दी जाती थी जिन्हें कुछ भी लिखना पढ़ना नहीं आता था। लेकिन भाजपा की पिछले सालों की सरकार में इस व्यवस्था में आमूल चूल सुधार हुआ है। पिछले साल माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संपन्न हुई हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा देश के लिए एक नजीर बनी है। परिषद ने केवल 15 दिन के भीतर 56 लाख विद्यार्थियों की नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई और 15 दिन के भीतर इन परीक्षाओं का परिणाम भी दे दिया गया।