लोकायुक्त पुलिस ने इंजीनियर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
भोपाल। मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने यहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में पदस्थ प्रभारी कार्यपालन यंत्री ऋषभ जैन को तीन लाख रुपयों की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने दो लाख रुपए नगद और एक लाख रुपए का चेक रिश्वत के रूप में लिया है।
लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की ओर से यह कार्रवाई की गयी। आरोपी भोपाल के सतपुड़ा भवन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्रभारी कार्यपालन यंत्री के रूप में पदस्थ है और उसने लगभग 30 लाख रुपयों के बिलों के भुगतान के एवज में यह राशि मांगी थी।
जबलपुर निवासी आवेदक ने सिवनी जिला अस्पताल में सिविल और इलेक्ट्रिक संबंधी कार्य किए थे। इसके लिए उसे विभाग से 30 लाख रुपयों का भुगतान होना था। इस भुगतान के एवज में यंत्री इस राशि की मांग कर रहा था। आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस जबलपुर से की।
लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और आज आरोपी को यहां हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
वार्ता