लो जी सरकार का एलान धन जुटाने को बेची जाएंगी सरकारी संपत्तियां

लो जी सरकार का एलान धन जुटाने को बेची जाएंगी सरकारी संपत्तियां

नई दिल्ली। सरकार ने ऐलान किया है कि वह अपनी संपत्तियों को बेचकर अब 51 हजार करोड़ रुपए कमाएगी।

बुधवार को केंद्रीय मंत्री द्वारा संसद में पेश किए गए। बजट में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपनी विनिवेश यानि सरकारी संपत्तियों के जरिए लक्ष्य को घटा दिया है। अगले वित्तीय वर्ष 2023 के लिए सरकार ने विनिवेश के माध्यम से 51000 करोड रुपए का टारगेट प्राइस निश्चित किया है जो कि पिछली पिछले बार की बजट की तुलना में कम है।

बुधवार को संसद में पेश किए गए बजट के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने बताया है कि मौजूदा फाइनेंसियल ईयर के लिए सरकार ने विनिवेश का लक्ष्य 50000 करोड रुपए कर दिया है, जबकि इससे पहले यह 65000 करोड रुपए था।

टारगेट कम करने से अब दिखाई दे रहा है कि सरकार की विनिवेश प्रक्रिया में निवेशक कम रुचि दिखाई दे रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सरकार विनिवेश के टारगेट को कम कर रही है, इससे पहले 2022 वित्तीय वर्ष में विनिवेश के माध्यम से भारत सरकार का लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रूपए जुटाने का था जिसे बाद में घटाकर 78000 करोड रुपए करना पड़ा था। लेकिन फाइनेंसियल ईयर समाप्त होने के बाद सरकार महज 13627 करोड रुपए ही जुटा पाई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top