सरकारी स्कूलों पर लगेंगे ताले- इतने बच्चों से कम के स्कूल होंगे बंद
देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से ले गए 1 बड़े फैसले के अंतर्गत राज्य में बड़ी संख्या में खुले स्कूलों की तादाद कम करने के लिए कई स्कूलों पर ताले लटक जाएंगे। निर्धारित की गई बच्चों की संख्या के अनुरूप जो स्कूल नहीं मिले, उन्हें बंद करते हुए उनके स्टाफ और बच्चों को अन्य स्कूलों में समायोजित किया जाएगा।
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। छात्रों की कम संख्या वाले स्कूल जल्द ही बंद किए जाएंगे। मैदानी क्षेत्रों में खुले जिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या 10 से कम होगी, उन्हें बंद किया जाएगा और ऐसे स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को नजदीक के उत्कृष्ट स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा। 10 या इससे कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की संख्या राज्य में तकरीबन 3000 होना बताई जा रही है। शिक्षा महानिदेशक ने बेसिक शिक्षा निदेशक को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। उत्कृष्ट स्कूलों में कम से कम 4 शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्रों की संख्या बढ़ने पर हर कक्षा में एक शिक्षक की तैनाती की जाएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में खुले स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या 5 से अधिक होना जरूरी है।