एक बार फिर से यहां भी बढा लॉकडाउन-31 मई तक रहेगी पाबंदियां
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार की लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से की गई नाकेबंदी से काफी कम हो गई है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण की दर 2.5 प्रतिशत से नीचे आ गई है। इसके बावजूद सरकार ने कोई रिस्क ना लेते हुए लॉकडाउन की प्रक्रिया को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में लगाए गए लॉकडाउन में कोई छूट ना देते हुए इसकी अवधि को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया है। अब राजधानी दिल्ली में अगले सोमवार यानी 31 मई की सवेरे 5.00 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण अब काफी हद तक कम हो गया है। जिसके चलते पिछले 24 घंटों के भीतर दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1600 नये मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना की संक्रमण दर केवल 2.5 फीसदी रही है जो पिछले दिनों एक समय 36 फीसदी तक पहुंच गई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर इसी तरह से कोरोना संक्रमण की दर लगातार घटती रही तो अब 31 मई के बाद राजधानी में लगाए गए लॉकडाउन में लोगों को राहत दी जाएगी। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों को थामने के लिए बीते माह की 19 अप्रैल की रात 10.00 बजे से लॉकडाउन लगा हुआ है। उस समय से लेकर अभी तक पांच बार लाॅकडाउन को आगे बढ़ाया जा चुका है। राजधानी में लाॅकडाउन लगाए जाने का यह फायदा मिला है कि कोरोना की संक्रमण की दर जो 36 फीसदी तक पहुंच गई थी। वह अब लॉकडाउन लगाए जाने से 3 प्रतिशत से भी नीचे आ गई है। सरकार का मानना है कि अगर तुरंत ही लोगों को लॉकडाउन से राहत दी गई तो अभी तक बऱती गई सख्ती से कोरोना संक्रमण से जो राहत मिली हैै। वह व्यर्थ चली जायेगी। इसलिए सरकार ने दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर से हफ्ते भर के लिए आगे बढ़ा दिया है।