लगा लॉकडाउन?- CM का ट्वीट वायरल- कार्रवाई के दिये आदेश
नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना के बाद एक वैरिएंट ने पैर पसार लिये हैं, जिससे लोगों को काफी डर लग रहा है। इस वैरिएंट का नाम है ओमीक्रॉन। इस वैरिएंट को देखते हुए किसी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आधिकारिक हैंडल से फर्जी लॉकडाउन का ट्वीट वायरल हो रहा है। सरकार ने इस आदेश को फर्जी बताते हुए अपराधी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के झारखंड पुलिस केा आदेश दिये गये हैं।
झारखंड सीएम दफ्तर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। सीएम हेमंत सोरेन ट्विटर एकाउंट का यह स्क्रीनशॉट एक फर्जी है। वायरल हो रहे फर्जी आदेश में लिखा है कि मेरे झारखंडवासियों को मालूम ही होगा कि बहुत घातक वैरिएंट आया है, जिसका नाम ओमीक्रॉन है। आप सभी की सुरक्षा को देखते हुए झारखंड में लॉकडाउन लगने वाला है। इससे आगे इस फर्जी आदेश में लिखा कि 6 दिसम्बर 2021 से 1 जनवरी 2022 तक सभी स्कूल, कॉलेज, आगनबाडी, धर्म स्थान, पार्क और इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे। सारी परीक्षा को केंसिल कर दिया गया है, अगर किसी व्यक्ति को जरूरी काम जाना है तो उसका ईपास लगेगा। सुरक्षित रहे, घर में रहे। प्रदेश सरकार ने यह साफ कर दिया है कि यह आदेश फर्जी है। झारखंड सीएम कार्यालय ने ट्वीट कर झारखंड पुलिस को एफआईआर दर्ज करने व अपराधी की पहचान करने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं। जानकारी के लिये बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से कोई लॉकडाउन लगाने का फैसला नहीं लिया गया है।