दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली में अगले 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा कि सभी ने उनको लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी थी। विभिन्न लोगों से चर्चा और अपनी सरकार के मंत्रियों एवं विधायकों आम जनता की राय के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है कि अभी 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जाए।
इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने की ऑक्सीजन को लेकर भी चिंता जाहिर की उन्होंने कहा कि इस वक्त दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है मगर अभी उनके पास सिर्फ 490 टन ऑक्सीजन ही उपलब्ध हो पाई है। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि उन्होंने देश के विभिन्न मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है और कहां है कि दिल्ली वासियों को इस समय ऑक्सीजन की अति आवश्यकता है आप जिस तरफ भी ऑक्सीजन को ऐसा कर सकते हो या अवश्य करें। जहां से भी ऑक्सीजन मिल सकती हो उसके लिए वह प्रयासरत है। देश के किसी भी राज्य के साथ साथ देश विदेश से जहां से भी ऑक्सीजन मिल सकती हो उसके लिए दिल्ली सरकार हर समय पर्यतन कर रही है। इस समय सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह दिल्ली में जगह लोगों को जितना हो सके उतनी राहत देने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ जगह वह कामयाब भी नही हुए मगर कुछ जगह उनको सफलता भी हाथ लगी है। अब 3 मई सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन जारी रहेगा।
