लो जी अब केबिनेट मंत्री ने उठाई राजधानी का नाम भी बदलने की मांग

नई दिल्ली। शहरों एवं स्थानों के नामों को बदलने के लिए चल रहे प्रचलन के इस दौर में अब मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल का नाम भी बदलने की मांग उठ रही है। सरकार के एक मंत्री ने भोपाल का नाम भोजपाल किए जाने की मांग उठाई है। मंत्री ने यह बयान टीकमगढ़ प्रवास के दौरान दिया है।
दरअसल मध्यप्रदेश में इस समय शहरों एवं स्थानों के नामों को बदलने का प्रचलन तेजी के साथ चल रहा है हबीबगंज एवं होशंगाबाद आदि के नाम बदले जाने के बाद अब शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग की ओर से राजधानी भोपाल का नाम भोजपाल किए जाने की मांग उठाई गई है। टीकमगढ़ में किए गए प्रवास के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कोई भी गुलामी का प्रतीक अब राज्य के भीतर नहीं होना चाहिए। आज भी कई शहर और गांव के नाम ऐसे हैं जो हमें गुलामी की याद दिलाते हैं। इन्हें बदले जाने की अत्यंत सख्त जरूरत है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कांग्रेस ऐसे नामों को बदलने की भाजपा की नीति को अगर भगवा एजेंडा कहती है तो हमें वह भी स्वीकार है। मगर हर गुलामी के प्रति को बदला जाएगा। उल्लेखनीय है कि भोपाल राजा भोज की नगरी थी और उन्होंने ही इसे बसाया था। भोपाल में मौजूद बड़ी झील और छोटी झील भी राजा भोज के शासनकाल की है।