प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण पर लगाई रोक- सरकार ने हटवाई एलईडी

प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण पर लगाई रोक- सरकार ने हटवाई एलईडी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि परिसर पर बन रहे मंदिर में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण पर सरकार की ओर से रोक लगा दी गई है। विभिन्न मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लाइव प्रसारण के लिए लगाई गई एलईडी को हटवा दिया गया है। तमिलनाडु सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए अब भारतीय जनता पार्टी ने तत्काल सुनवाई की मांग की है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि परिसर में बन रहे श्री राम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना आरंभ हो गई है। प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए देश भर में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। देश भर के लोग अपने घरों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण को देख रहे हैं।

तमिलनाडु में भी मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लाइव टेलीकास्ट के लिए एलईडी लगाई गई थी, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने लाइव प्रसारण पर रोक लगाते हुए जगह-जगह लगाई गई एलइडी हटवा दी है।

राज्य सरकार के इस फैसले से बुरी तरह भड़की भारतीय जनता पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है और उच्चतम न्यायालय में अपनी अर्जी लगाते हुए इस पर तत्काल सुनवाई की मांग की है।

अदालत अर्जी पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top